
दिल्ली में मौसम विभाग के 48 घंटों तक बारिश की चेतावनी के बाद दिल्ली भारी बारिश को देखते हुं ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर और इससे लगे राज्यों हरियाणा,उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है.इन राज्यों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके अलावा गोवा, मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान का पूर्वी भाग और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली में मानसून काफी देरी से पहुंचा है . लेकिन खास बात ये है कि गर्मी और तेज धूप से परेशान दिल्ली वासियों को बारिश की वजह से राहत मिली है साथ ही बारिश के कारण दिल्ली की हवा भी शुद्ध हुई है। लेकिन कई स्थानों पर भारी बारिश की वजह से जल जमाव के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त दिखा .