
इन दिनों उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे की चर्चा पूरे देश में है सड़क से लेकर संसद तक हर कोई पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। बता दें कि उन्नाव रेप पीड़ित मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले रंजन गोगोई ने इस बात से नाराजगी जाहिर की थी कि आखिर क्यों पीड़ित के परिवार द्वारा लिखा गया पत्र कोर्ट के सामने पेश। कुछ दिनों पहले ही उन्नाव रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए घर से निकली तो रायबरेली के पास उसकी गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। पीड़िता और उसका परिवार इसे जेल में बंद आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की ओर से रची गई साजिश बता रहा है। रेप पीड़िता लखनऊ के पीजीआई में एडमिट है और जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। बता दें कि इससे पहले ही पीड़िता के पिता की मौत पहले ही पुलिस हिरासत में हो चुकी है। बता दें कि कुलदीप सिहं सेंगर यूपी में भाजपा पार्टी के विधायक है और घटना के बाद से पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे हालांकि पीड़िता के परिवार वालों ने इस बात की शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन से भी की थी।